24 News Update उदयपुर। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के पदाधिकारीयो एवं स्काउट गाइड दल द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा संस्कृत दिवस के तहत उदयपुर नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच सभागार में गुरुवार को प्रातः10 बजे आयोजित राज्य स्तरीय विद्वतजन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षा, विद्यालय संस्कृत एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर,अति विशिष्ट अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री राजस्थान बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथियों का हिंदुस्तान स्काउट के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य के नेतृत्व में प्रोटोकॉल देते हुए स्कार्फ पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया । संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) कविता जैन,सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत,सहायक राज्य संगठन आयुक्त अजमेर विशाल सेन, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव, जिला मुख्यालय ट्रेनिंग कमिश्नर रमा जैन,जिला संयुक्त सचिव ईश्वरी रेगर,उदयपुर जिला प्रभारी नरपत सिंह राव,पवन रावल मौके पर उपस्थित थे। समारोह के पश्चात स्काउट के संगठन पदाधिकारियों ने 3.30 बजे फिर से सर्किट हाउस पहुंच कर राज्य सचिव औदिच्य के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और वासुदेव देवनानी से मुलाकात कर संगठन से संबंधित जरूरी चर्चा की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.