24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह रविवार को सुबह 11 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने की, जबकि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार सम्मानित अतिथि के रूप में मंचासीन रहीं। दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 255 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई, वहीं 109 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में सामाजिक विज्ञान संकाय के शोधार्थी डॉ. भूपेंद्र आर्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। डॉ. आर्य ने दूसरी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर इतिहास रच दिया, वे सामाजिक विज्ञान संकाय से दूसरी पीएचडी हासिल करने वाले विश्वविद्यालय के एकमात्र शोधार्थी बने।
अपने संबोधन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विद्यार्थियों से शिक्षा को समाज और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विश्वविद्यालयों की भूमिका केवल डिग्री प्रदान करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें समाज को दिशा देने वाला केंद्र बनना चाहिए। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और शोध को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
डॉ. भूपेंद्र आर्य ने रचा इतिहास, सामाजिक विज्ञान संकाय से दूसरी पीएचडी हासिल की

Advertisements
