24 News Update मावली। सलुम्बर एवं उदयपुर जिले के सभी ब्लॉकों के बीच जिला स्तरीय प्रबल संवाद प्रतियोगिता का आयोजन फतह स्कूल में किया गया। मावली ब्लॉक के लोपड़ा विद्यालय की छात्रा हिमानी श्रीमाली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मावली ब्लॉक कार्यालय से प्रतियोगिता के लिए प्रभारी के रूप में मीनू चौधरी (डबोक विद्यालय, खेमली ब्लॉक) तथा शांति लाल मीणा (वारणी स्कूल) को मावली ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त कर भेजा गया था। प्रबल संवाद प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में 14 प्रमुख कौशलों — स्व-जागरूकता, संप्रेषण, अंतर्वैयक्तिक संबंध, टीमवर्क, समालोचनात्मक चिंतन, समस्या समाधान, रचनात्मक चिंतन, जुझारूपन, नेतृत्व कौशल, नागरिकता कौशल, नैतिक मूल्य, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता और जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता — का विकास करना है। यह एक सीखने केंद्रित कार्यक्रम है, जिसमें प्रतिस्पर्धा के बजाय सहयोग, अनुभवात्मक शिक्षा और समग्र विकास पर जोर दिया गया है। ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाशाली छात्रा हिमानी श्रीमाली, पिता अशोक कुमार श्रीमाली, निवासी सवानिया (लोपड़ा), मावली ब्लॉक की कक्षा 12 की छात्रा हैं। जिला स्तरीय संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने की सूचना मिलते ही परिवारजनों, ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार और ब्लॉक में खुशी की लहर दौड़ गई। हिमानी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
जिला स्तरीय संवाद प्रतियोगिता में लोपड़ा (मावली) की हिमानी श्रीमाली रही प्रथम स्थान पर

Advertisements
