24 News Update डूंगरपुर। गुजरात सरकार ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करते हुए राजस्थान के डूंगरपुर जिले से सटे हिम्मतपुर, रतनपुर और मेवाड़ा जैसे संवेदनशील बॉर्डर प्वाइंट्स पर हाईटेक निगरानी व्यवस्था स्थापित कर दी है। विश्वास परियोजना के तहत गुजरात सीमा से लगते राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दमन दीव और दादरा नगर हवेली जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 79 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कुल 411 हाई डेफिनिशन कैमरे लगाए गए हैं। डूंगरपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र हिम्मतपुर बॉर्डर को हाईवे के रतनपुर बॉर्डर के बाद सबसे अधिक संवेदनशील माना गया है। गुजरात के ईयरी थाना, जिला अस्वल्ली के पीआई जे.के. वहूनिया के अनुसार, जिले से सटे लगभग सभी स्थानों पर कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके हैं और अब केवल बीएसएनएल से नेटवर्क कनेक्टिविटी का इंतजार है। जैसे ही यह कनेक्शन मिलेगा, 360 डिग्री एंगल पर घूमने वाले हाई फ्रीक्वेंसी कैमरे सक्रिय हो जाएंगे जो गाड़ियों की नंबर प्लेट तक की पहचान करने में सक्षम हैं।
इन कैमरों की निगरानी सीधे गुजरात पुलिस के जिला मुख्यालय स्थित कमांड सेंटर से की जाएगी, जिससे हर गतिविधि पर सतत निगरानी संभव होगी। चुनाव जैसे संवेदनशील समय में यह व्यवस्था न केवल गुजरात पुलिस बल्कि राजस्थान के सीमावर्ती थानों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगी। गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले के हिम्मतपुर बॉर्डर की निगरानी रामसागड़ा थाने के अंतर्गत आती है जबक रतनपुर बॉर्डर बिलीवाटा थाने के अधीन है। दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस पूरी प्रणाली का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और सीमा पार से हो रहे अवैध आवागमन पर अंकुश लगाना है। सीमलवाड़ा से लगते सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को भी कवर कर लिया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.