24 News Udpate उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के छात्र हेमंत अठवाल ने एम.ए. इन फिजिकल एजुकेशन में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जे.आर.एन. महाविद्यालय के शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विभाग के निदेशक डॉ. दिलीप सिंह चौहान, योग शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. दीपेश वत्स, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, तथा पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच एवं रेफरी कैलाश पालीवाल ने हेमंत को बधाई दी। डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि हेमंत अठवाल ने कॉलेज से योगा में भी डिप्लोमा किया हुआ है। वह सीनियर स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान हैं तथा विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती टीम के कप्तान रह चुके हैं। महाविद्यालय की ओर से उन्हें ‘कलर’ की उपाधि भी प्रदान की गई है। हेमंत अठवाल ने एनएसएनआईएस पटियाला से कुश्ती में डिप्लोमा प्राप्त किया है। वर्तमान में वे राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, उदयपुर में कुश्ती कोच के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला, हरिदास जी की मगरी, उदयपुर में पहलवानों को कुश्ती के गुर सिखा रहे हैं। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार, सहपाठियों व खेल जगत के लोगों ने हेमंत को बधाई दी है।
हेमंत अठवाल को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया

Advertisements
