24 News Update जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जयपुर केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि उदयपुर सहित दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक और भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य-पूर्वी अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने दो अवदाब (Depression) तंत्रों के प्रभाव से उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में 26 से 28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है।
सबसे अधिक असर 27 और 28 अक्टूबर को देखा जा सकता है, जब उदयपुर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। वहीं, 25 अक्टूबर को भी कोटा और उदयपुर क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने आमजन को बिजली गिरने, तेज हवाओं और फिसलन भरी सड़कों से सतर्क रहने की सलाह दी है। किसानों को भी कहा गया है कि वे फसलों की कटाई और भंडारण कार्यों को फिलहाल टाल दें या सुरक्षित स्थान पर रखें।
उदयपुर समेत दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, 26 से 28 अक्टूबर तक तेज वर्षा की संभावना

Advertisements
