Site icon 24 News Update

गुरदासपुर में दिल दहला देने वाली वारदात : जेल गार्ड ने पत्नी-सास की हत्या के बाद खुद को भी गोली मारी, CCTV में कैद पूरी घटना

Advertisements

24 News Update गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में बुधवार देर रात घरेलू विवाद ने एक भयावह रूप ले लिया। केंद्रीय जेल में तैनात एक गार्ड ने अपनी सरकारी AK-47 राइफल से पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी सरकारी क्वार्टर में जाकर छिप गया और पुलिस द्वारा बार-बार समझाने पर भी आत्मसमर्पण नहीं किया। लगभग एक घंटे तक चले प्रयासों के बावजूद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

CCTV में कैद खौफनाक मंजर
इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें गार्ड AK-47 से ताबड़तोड़ गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है, जबकि उसकी पत्नी और सास कमरे के अंदर बचने की कोशिश कर रही हैं। गोलियों की बौछार में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कदम-दर-कदम—पूरी घटना
घरेलू विवाद से शुरुआत:
आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो केंद्रीय जेल गुरदासपुर में निजी कंपनी PESCO के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। परिवार के अनुसार, उसकी पत्नी अकविंद्र कौर से कई वर्षों से घरेलू तनाव चल रहा था। गुरप्रीत रात करीब 3 बजे AK-47 लेकर घर पहुंचा और पत्नी व सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। दोनों की हत्या के बाद वह घटनास्थल से निकलकर शहर की 7 नंबर स्कीम के सरकारी क्वार्टर में जाकर छिप गया। सूचना मिलते ही SSP आदित्य के नेतृत्व में SSG और SOG की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
पुलिस ने उसे आवाज देकर सरेंडर करने के लिए कहा और करीब एक घंटे तक समझाइश दी, लेकिन वह अडिग रहा। अंततः उसने अपनी AK-47 से खुद को गोली मार ली।

2016 में हुई शादी, लंबे समय से तनाव
परिवार ने बताया कि गुरप्रीत और उसकी पत्नी की शादी 2016 में हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव और विवाद चलते रहे। पत्नी की बहन परमिंदर कौर ने भी पुष्टि की कि घरेलू तनाव ही इस वारदात की मुख्य वजह था।

SSP आदित्य ने क्या कहा?
SSP आदित्य ने जानकारी दी कि — आरोपी एक्स-सर्विसमैन था और जेल सुरक्षा में तैनात था। देर रात सूचना मिली कि वह AK-47 लेकर फरार हो गया है। दोरांगला थाना क्षेत्र में उसने पत्नी और सास की हत्या की। पुलिस ने पूरा क्षेत्र सील कर उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने खुद को गोली मार ली। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा था।

Exit mobile version