24 NEWS UPDATE पटना। पटना के बहुचर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह अन्य को हिरासत में लिया गया है। इस संयुक्त ऑपरेशन को पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल STF ने अंजाम दिया। हत्या के मुख्य साजिशकर्ता और शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को उसके मौसेरे भाई नीशू खान, सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और महिला अल्पना दास सहित गिरफ्तार किया गया है।
फिल्मी स्टाइल में हुई थी हत्या
17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल के रूम नंबर 209 में पांच हथियारबंद अपराधियों ने महज 30 सेकंड में चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया और फरार हो गए। वारदात की तस्वीरें अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गईं, जिसमें आरोपी पिस्टल लोड करते हुए वॉर्ड में घुसते और गोली मारकर भागते नजर आए।
जेल से रची गई थी हत्या की साजिश
सूत्रों के अनुसार, बिहार की एक जेल में बंद कुख्यात अपराधी ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने पुरुलिया जेल से ही चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची। उसकी तौसीफ से पहले बेऊर जेल में दोस्ती हुई थी। उसने 10 लाख रुपए की सुपारी देकर चंदन की हत्या की योजना बनाई। वारदात से तीन दिन पहले ही शूटर समनपुरा पहुंच गए थे और पारस अस्पताल के पीछे एक अपार्टमेंट में ठिकाना बनाया। दिनभर अस्पताल की रेकी होती रही।
कोलकाता में की गई ताबड़तोड़ छापेमारी
तौसीफ के परिजनों से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस की टीम कोलकाता पहुंची। न्यूटाउन के सुखी वृष्टि अपार्टमेंट में दो फ्लैटों (206 और 406) पर छापेमारी की गई। बाद में आनंदपुर, लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर इलाके से पांच संदिग्धों को कार से पकड़ा गया। इनसे पूछताछ के बाद तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए।
अस्पताल स्टाफ पर भी शक की सुई
जांच में सामने आया है कि तौसीफ पहले भी पारस अस्पताल आता-जाता था क्योंकि उसका एक दोस्त वहां भर्ती रहा था। पुलिस को संदेह है कि अस्पताल के कुछ कर्मियों से उसकी जान-पहचान पहले से थी। पुलिस ने पारस अस्पताल से सिक्योरिटी स्टाफ की सूची मांगी है और कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की है।
लापरवाह पुलिसकर्मी सस्पेंड
वारदात के बाद पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दरोगा, दो एएसआई और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने समनपुरा से जिशान सहित पांच युवकों को भी उठाया है और उनसे पूछताछ जारी है।
गया पहुंचकर बहन को छोड़ा, फिर फरार हुआ तौसीफ
हत्या के बाद तौसीफ अपने घर गया पहुंचा। वहां से उसने बहन को ससुराल छोड़ने का बहाना बनाया, और बहन के मोबाइल से किसी से संपर्क कर गया से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस तौसीफ के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
2 FIR दर्ज, डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ पर संदेह
इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली FIR चंदन के पिता मंटू मिश्रा ने दर्ज कराई है, जिसमें डॉक्टर पिंटू और अस्पताल के कर्मचारियों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का संदेह जताया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चंदन को 16 जुलाई को डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन जानबूझकर 17 जुलाई की तारीख दी गई। दूसरी एफआईआर चंदन के अटेंडेंट दुर्गेश पाठक के बयान पर दर्ज की गई है, जिनके पैर में गोली लगी थी।
पुलिस करेगी शीघ्र खुलासा, ट्रांजिट रिमांड पर लाए जाएंगे आरोपी
कोलकाता में गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पटना पुलिस रविवार को पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर सकती है। उधर, पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से पूछताछ के लिए बिहार STF की एक टीम जल्द फिर से बंगाल रवाना होगी।

