24 न्यूज अपडेट, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात प्रवास से ठीक पहले अहमदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एलिसब्रिज स्थित एक होटल से 23 वर्षीय सीरियाई नागरिक अली मेघात अल-अजहर को दबोचा।
अली के पास से 3600 अमेरिकी डॉलर और 25 हजार रुपए नकद बरामद हुए, साथ ही मोबाइल में गाज़ा त्रासदी के वीडियो मिले। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह और उसके तीन साथी शहर की मस्जिदों से गाज़ा पीड़ितों के नाम पर फंड जुटा रहे थे, लेकिन पैसों का इस्तेमाल आलीशान जीवन जीने में किया जा रहा था।
अबू धाबी से कोलकाता, फिर अहमदाबाद
पुलिस के मुताबिक, चारों युवक दमिश्क से अबू धाबी और वहां से 22 जुलाई को टूरिस्ट वीजा पर कोलकाता पहुंचे थे। 2 अगस्त को वे अहमदाबाद आए और एक ही होटल में ठहरे। सभी केवल अरबी भाषा में बात करते थे।
गिरफ्तारी के बाद अली ने माना कि जुटाए गए पैसे गाज़ा नहीं भेजे जा रहे थे, बल्कि उनका गिरोह शानदार लाइफस्टाइल के लिए इस चंदे का इस्तेमाल कर रहा था।
तीन फरार, जांच तेज
अली के तीन साथी — अहमद अलहबाश, जकारिया अलजहर और यूसुफ अलजहर — फिलहाल फरार हैं। इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। क्राइम ब्रांच, गुजरात ATS और NIA मिलकर यह जांच कर रही हैं कि कहीं यह ग्रुप अहमदाबाद में किसी साजिश या रेकी के मकसद से तो नहीं आया था।
पीएम मोदी का अहमदाबाद दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 अगस्त को अहमदाबाद में रहेंगे। वे नरोदा से निकोल तक 3 किमी लंबे रोड शो में शामिल होंगे और ₹5,477 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ऐसे में सीरियाई नागरिकों की गतिविधि ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.