24 News Update उदयपुर : एचडीएफसी बैंक ग्रुप का “एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स – 2025” का चौथा एडिशन सम्पन्न हुआ, जिसमें छह सेक्टर के 10 विजेताओं और उभरती महिला फाउंडर्स के लिए दो स्पेशल रिकग्निशन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स 2025 को एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी कैपिटल और एचडीएफसी एएमसी ने मिलकर आयोजित किया था, जिसमें समूह की दूसरी कंपनियों—एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी एर्गो, एचडीएफसी सिस्टम को सपोर्ट किया। इस एडिशन में देश के 290 से ज़्यादा शहरों से 1,600 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुऐ थे। इकोसिस्टम को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया, यह स्टार्टअप एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स स्टार्टअप्स के लिए एक रिकग्निशन प्लेटफॉर्म देता है और एचडीएफसी बैंक ग्रुप की कंपनियों को प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस के जॉइंट डेवलपमेंट में शामिल होने और उन्हें एक्सप्लोर करने में मदद करता है। यह पहल शुरुआती स्टेज के स्टार्टअप्स को पहचान देती है जो उधमिता के सफ़र को बढ़ावा देने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस बनाते हैं। इस साल की शुरुआत में, एचडीएफसी बैंक ने क्यूएनयू लैब्स (QNu Labs) में इन्वेस्टमेंट की घोषणा की, जो फुल-स्टैक एंड-टू-एंड क्वांटम-सेफ साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म में अग्रणी है। क्यूएनयू लैब्स को एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स 2024 में पहचान मिली थी। एचडीएफसी बैंक अपने सीएसआर प्रोग्राम परिवर्तन के ज़रिए स्टार्टअप्स को भी सपोर्ट करता है, जो देश भर के लीडिंग इनक्यूबेटर्स के साथ काम करता है। 

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड – ब्रांच बैंकिंग, पेमेंट्स, ट्रेजरी, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, मार्केटिंग, वर्चुअल चैनल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर, आशीष पार्थसारथी ने कहा, “आज यहां स्टार्टअप्स को पहचान देना और भारत की नेक्सट जनरेशन ऑफ कॉर्पोरेशन बनने की उनकी यात्रा में उनका सपोर्ट करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। एक बैंक के तौर पर, हम लगातार इकोसिस्टम को बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट सर्विसेज़ देने की कोशिश करते हैं। हमारे स्टार्टअप बिल्डअप प्रोग्राम ऑफरिंग सही मायने में यूनिक हैं, जिनमें कस्टमाइज़्ड करंट अकाउंट से लेकर कम से कम सात लोगों के लिए हेल्थ ग्रुप कवर, कमर्शियल कार्ड्स और वैल्यू-एडेड सर्विसेज़ शामिल हैं जो एफडीआई और ओडीआईट्रांज़ैक्शन पर रेगुलेटरी रिपोर्टिंग और फाइलिंग को सपोर्ट करती हैं।” एचडीएफसी एएमसी के एमडी और सीईओ, नवनीत मुनोत ने कहा, “आज इनोवेशन इंसानी तरक्की के हर पहलू को बदल रहा है  फाइनेंस और हेल्थकेयर से लेकर डीप टेक, स्पेस टेक्नोलॉजी और फ्रंटियर साइंसेज तक। एचडीएफसी बैंक ग्रुप में, हम खुद को भारत की इनोवेशन यात्रा में लंबे समय के पार्टनर के तौर पर देखते हैं, जो उन लोगों को सपोर्ट करते हैं जो सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं और संभावनाओं को बढ़ाते हैं। एचडीएफसी एएमसी में, हमारा मिशन देश की एंटरप्रेन्योरियल एनर्जी को हर भारतीय के लिए वेल्थ क्रिएशन में बदलना है। एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स खोज की उस भावना का जश्न मनाते हैं जो भारत को आगे बढ़ा रही है — और हमें देश का भविष्य बनाने वालों के साथ खड़े होने पर गर्व है।” एचडीएफसी कैपिटल के सीईओ, विपुल रूंगटा ने कहा, “इनोवेशन और टेक्नोलॉजी बनी हुई दुनिया में बदलाव के सबसे अहम ड्राइवर होंगे — वैल्यू चेन के हर स्टेज को नया आकार देंगे। हम नई टेक्नोलॉजी-बेस्ड सॉल्यूशन और भविष्य के लिए तैयार बिजनेस मॉडल के लिए अपने कमिटमेंट को और गहरा कर रहे हैं। इनोवेटर्स और इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर, हम सार्थक तरक्की करने और भारत में बनी हुई दुनिया में बेहतरीन काम करने के अगले दौर में योगदान देने के लिए तैयार हैं।”


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading