कविता पारख
24 News Update निंबाहेड़ा। आदर्श कॉलोनी के आलोक विद्या मंदिर में परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व कल्याण की कामना से हवन किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में गीतांश शर्मा दिव्यांश तिवारी हिमांशी हितार्थ को संस्था प्रधान राजेश शर्मा एवं मौसम तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। पंडित ललित व्यास द्वारा मंत्रोचार पर उपस्थित विप्र जनों ने आहुतियां प्रदान की। इस अवसर पर यू एस शर्मा उमेश कुमार शर्मा आलोक शर्मा पूर्व पार्षद रेखा रानी तिवारी पूर्व पार्षद नरेश आमेटा गोपाल शर्मा सुनील तिवारी गजेंद्र शर्मा सीमा व्यास शिल्पा दुबे शंकर लाल मेनारिया अशोक शर्मा उमेश व्यास कौशल्या श्रीमाली रेखा शर्मा सहितअनेक व्यक्ति उपस्थित थे। उपस्थित विप्र जनों का आलोक विद्या मंदिर के निदेशक राजेंद्र शर्मा एवं प्रिंसिपल मौसम तिवारी द्वारा अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। हवन पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

