24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. समस्त गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा संस्था हिरण मगरी, ट्रस्ट श्री गौतमेशवर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज, रक्त दाता युवा वाहिनी भारत विकास परिषद मेवाड़ एवं श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 12 जनवरी 2025, युवा दिवस, स्वामी विवेकानन्द जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन महर्षि गौतम भवन में किया गया। इस शिविर में 39 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में गोपेश शर्मा, शिव शंकर पालीवाल, निलेश पालीवाल का सहयोग रहा। वृक्षम अमृतम संस्था द्वारा सभी रक्त दाताओं को तुलसी का पौधा वितरित किया।कार्यक्रम संयोजक मनीष तिवारी ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्धाटन समाजसेवी एवं आलोक संस्थान निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, डॉ जयराज आचार्य, रंजन राज आचार्य, प्रभाष शांडिल्य, नरेंद्र पालीवाल, संजीव भारद्वाज, हरिशंकर तिवारी, चंद्र कांत पालीवाल द्वारा किया गया।इस रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया। इस शिविर में समाज अध्यक्ष राकेश जोशी, पार्षद देवेन्द्र पुजारी, गोपेश शर्मा, रघुवीर व्यास, कपिल शर्मा, मनीष व्यास, संजय शर्मा , विनोद त्रिपाठी, पंकज जैन, सुरेश पालीवाल, मुकेश मोड़, हृद यांश तिवारी,प्रभात रंजन शर्मा, संदीप व्यास, राजकुमार शर्मा, दिलीप त्रिपाठी, अवनीश व्यास रमाकांत शर्मा, राजेश शर्मा अश्विनी जोशी, भावना तिवारी, संगीता आचार्य, प्रीति उपाध्याय,नवनीता व्यास, पूनम उपाध्याय, हिमाक्षी व्यास सहित पूरी रक्तदाता युवा वाहिनी टीम का विशेष सहयोग रहा।शिविर में डॉ कैलाश के नेतृत्व में महाराणा भूपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम का सम्मान किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन, 39 यूनिट किया रक्तदान

Advertisements
