24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ के सहयोगी व ₹2,000 के इनामी अपराधी गजेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक पीड़ित को डरा-धमकाकर उसकी जमीन का एग्रीमेंट कराया और अवैध रूप से 35 लाख 50 हजार रुपये की वसूली की थी।
मामला कैसे हुआ था
थाना नाई का हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ और उसके साथियों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत थाना सुखेर क्षेत्र के एक पीड़ित को जबरन घर से उठाया। आरोपियों ने उसे और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी और तहसील कार्यालय बड़गांव में ले जाकर जमीन का एग्रीमेंट कराने पर मजबूर किया। इसके बाद पीड़ित से 35 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए।
घटना की जानकारी मिलने पर सुखेर थाने में दिलीप नाथ और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 121/25 दर्ज किया गया। उन पर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस 2023) की धारा 111(2)(b), 111(3), 111(6), 140(2), 308(2), 308(3), 308(4), 318(2), 318(4), 61 के तहत मामला दर्ज हुआ।
पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे साथी
इस प्रकरण में दिलीप नाथ के अन्य साथी नरेश वैष्णव, नरेश पालीवाल, नारायणदास वैष्णव और लखन खटीक पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गजेन्द्र चौधरी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने ₹2,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा
22 अगस्त 2025 को गिर्वा वृत्त कार्यालय के कॉन्स्टेबल अजयपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और गिर्वा वृत्ताधिकारी डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में कार्रवाई की गई और गजेन्द्र चौधरी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक, वृत गिर्वा, उदयपुर
श्री करणसिंह, एएसआई, वृत कार्यालय, गिर्वा
श्री अर्जुन सिंह, हैड कॉन्स्टेबल 954, वृत कार्यालय, गिर्वा
श्री प्रकाश, हैड कॉन्स्टेबल 2335, वृत कार्यालय, गिर्वा
श्री अजयपाल सिंह, कॉन्स्टेबल 2512, वृत कार्यालय, गिर्वा
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी गजेन्द्र चौधरी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से दिलीप नाथ गिरोह के अपराधों पर बड़ी चोट मानी जा रही है।
हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ का सहयोगी ₹2,000 का इनामी अपराधी गजेन्द्र चौधरी गिरफ्तार

Advertisements
