Site icon 24 News Update

हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ के संगठित गिरोह का प्रमुख सदस्य गिरफ्तार, गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का ईनाम घोषित कर रखा

Advertisements

एक पिडित को डरा धमका कर उसकी जमीन का एग्रीमेंट करा अवैध रुप से 35 लाख 50 हजार की वसूली के मामले मे किया गया है गिरफ्तार
इस प्रकरण में हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ, नरेश वैष्णव, नरेश पालीवाल, विष्णु पालीवाल व नारायण वैष्णव हो चुके है गिरफतार


24 News Update Udaipur.
योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने बताया कि 5 हजार रुपये के ईनामी अपराधी लखन खटीक उर्फ मोंटी गिरफ्‌तार कर लिया गया है। आरोपी को एक पिडित को डरा धमका कर उसकी जमीन का एग्रीमेंट करा अवैध रुप से 35 लाख 50 हजार की वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ, नरेश वैष्णव, नरेश पालीवाल, विष्णु पालीवाल व नारायण दास वैष्णव गिरफ्तार हो चुके है।
श्री गोपाल स्वरुप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय ने बताया कि थाना नाई के हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर दिलीपनाथ व उसके साथियों के द्वारा सुनियोजित षडयंत्र के तहत थाना सुखेर क्षेत्र के पीडित को जबरन घर के बाहर से उठाकर जान से मारने की धमकी देकर तहसील कार्यालय बडगांव में ले जाकर जमीन का एग्रीमेंट करा पीडित स्वयं को तथा उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर 35 लाख 50 हजार रूपये ऐंठने के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस थाना सुखेर में दिलिप नाथ व उसके साथियों के विरुद्ध प्रकरण संख्या 121/25 धारा 111(2)(\mathbb{pi}) 111(3), 111(6), 140(2), 308(2), 308(3), 308(4), 318(2), 318(4), 61 बीएनएस 2023 दर्ज किया गया। इस प्रकरण में अभियुक्त नारायण दास की प्रमुख अपराधिक भूमिका थी।
उपरोक्त मामले का अनुसंधान सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, गिर्वा द्वारा किया जा रहा है।
दिनांक 8.08.2025 को आरोपी लखन खटीक उर्फ मोंटी पुत्र दयाल खटीक, उम्र 32 साल निवासी थूर, थाना बडगांव, उदयपुर को थाना सुखेर की टीम रविन्द्र सिंह, थानाधिकारी सुखेर, हैड कानि. नारायण सिंह, कानि. अचलाराम, कानि. भारत सिंह, कानि. धनराज ने डिटेन किया, जिसे अनुसंधान अधिकारी श्री सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, गिर्वा ने बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य आरोपीगण वीरेन्द्र सिंह (निलम्बित पुलिस कानिस्टेबल), गजेन्द्र पुत्र लक्ष्मीलाल चौधरी निवासी हाल अम्बामाता मंदिर के पीछे, उदयपुर, देवेन्द्र गायरी उर्फ डेविड निवासी कालारोही, शंकर सिंह पुत्र हीरा सिंह राजपूत निवासी ब्राह्मणों का गुडा, अग्बेरी, पींटू कलाल निवासी मेहरों का गुडा, कमल दया पुत्र मांगी लाल, हेमराज डांगी, व अन्य साथियों को नामजद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा आरोपीगणों गजेन्द्र पुत्र लक्ष्मीलाल चौधरी. देवेन्द्र गायरी उर्फ डेविड, हेमराज डांगी, कमल दया की गिरफ्‌तारी पर 2-2 हजार रुपये व पिन्टू कलाल की गिरफ्‌तारी पर 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

Exit mobile version