SP हरी शंकर के निर्देश पर विशेष अभियान जारी; पल्लू पुलिस ने मेगा हाइवे पर पंजाब निर्मित 1.5 करोड़ की शराब गुजरात ले जाते हुए पकड़ा
जयपुर 26 सितंबर। हनुमानगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के कड़े निर्देशानुसार अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पल्लू पुलिस ने मेगा हाइवे, सरदारशहर-पल्लू रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर से चावल के भूसे (छिलकों) से भरे कट्टों की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही 770 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है।

जब्त शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन की अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर निवासी दो अंतरराज्यीय तस्करों भंवराराम पुत्र चैनाराम जाट (24) और सुरेश कुमार पुत्र दमाराम जाट (20)को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
एसपी हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी अवैध हथियारों और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी और नोहर के वृताधिकारी संजीव कटेवा के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी विजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पल्लू पुलिस टीम ने शुक्रवार 26 सितंबर को मेगा हाइवे पर सघन नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर के एक ट्रेलर को रोका गया। संदेह होने पर जब ट्रेलर की तलाशी ली गई, तो उसमें ऊपर की तरफ चावल के भूसे से भरे प्लास्टिक के कट्टे रखे थे। इन कट्टों को हटाकर देखने पर नीचे एक विशाल तहखाना मिला, जिसमें अवैध शराब की पेटियाँ भरी हुई थीं।
पुलिस ने मौके से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के चार अलग-अलग ब्रांड (रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल्स, रॉयल स्टैग, बैगपाइपर फाइन व्हिस्की) की कुल 580 पेटियाँ (6960 बोतलें) और किंगफिशर ब्रांड बीयर की 190 पेटीयाँ (4560 बोतलें) जब्त कीं। जाँच में सामने आया कि यह अवैध खेप पंजाब राज्य से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की अनुसंधान और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, ताकि इस अंतरराज्यीय सिंडिकेट के अन्य सदस्यों तक पहुँचा जा सके। इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम का भी सहयोग लिया गया।
इस कार्रवाई में एसएचओ विजेंद्र कुमार शर्मा सहित हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल शीशराम, पूनम सिंह, सरजीत सिंह, हरलाल, रणजीत सिंह, देवीलाल, कुलदीप और रामकुमार शामिल थे इस विशेष कार्यवाही में हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार और कांस्टेबल सरजीत सिंह की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.