Site icon 24 News Update

एमडीएस स्कूल के छात्रों की शानदार उपलब्धिः सीबीएसई अंडर-17 क्लस्टर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर नेशनल के लिए किया क्वालिफाई

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उदयपुर के छात्र एक बार फिर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुर्खियों में हैं। स्कूल की अंडर-17 बैडमिंटन टीम ने ब्ठैम् क्लस्टर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया और साथ ही नेशनल टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच से आक्रामक और आत्मविश्वासपूर्ण खेल दिखाना शुरू किया। इंदौर, बांसवाड़ा, अहमदाबाद और जयपुर जैसी मजबूत टीमों को हराकर एमडीएस की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया।
सेमीफाइनल मुकाबले में एमडीएस के छात्र अपूर्व जैन ने एकल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत हासिल की। इसके बाद युगल मुकाबले में अपूर्व जैन और आर्जव की जोड़ी ने बांसवाड़ा की टीम के खिलाड़ियों ज्योतिरादित्य और अर्हम् को 4-2 से पराजित कर टीम को निर्णायक जीत दिलाई।
टीम के अन्य होनहार खिलाड़ी पूर्वांश सरूपारिया ने भी टूर्नामेंट में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने एकल एवं युगल दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर एमडीएस स्कूल के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और नेशनल टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, “हमारे छात्रों ने अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। हमें गर्व है कि एमडीएस का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है।” टीम की इस सफलता से स्कूल में उत्साह का माहौल है और सभी को अब नेशनल टूर्नामेंट में उनके स्वर्णिम प्रदर्शन का इंतजार है।

Exit mobile version