Site icon 24 News Update

एमडीएस स्कूल, उदयपुर में सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 का भव्य समापन: राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में वेलाम्मल विद्यालय समूह का दबदबा, एमडीएस खिलाड़ियों ने रचा गौरवशाली इतिहास

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शिक्षा नगरी उदयपुर के एमडीएस स्कूल, प्रताप नगर परिसर में आयोजित सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। विद्यालय का सेंटर कोर्ट दोपहर 2:30 बजे आयोजित इस समापन समारोह में माननीय अतिथियों, खिलाड़ियों और निर्णायकों की उपस्थिति से जगमगा उठा। समारोह में सीबीएसई अजमेर रीजनल ऑफिसर श्री श्याम कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि आरएएस अधिकारी जितेंद्र ओझा और रमेश बहेड़िया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर आसीन रहे। स्कूल ट्रस्टी श्री रमेश चंद्र सोमानी और श्रीमती पुष्पा सोमानी के साथ समाजसेवी सुधीर जोशी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

खेल भावना से सराबोर इस भव्य आयोजन में विजेता खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी और स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के मुख्य निर्णायक राजेंद्र टेली सहित अन्य निर्णायकों का भी अभिनंदन हुआ। इस अवसर पर निदेशक-प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने प्रतियोगिता का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि एमडीएस स्कूल ने राजस्थान में पहली बार इस राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

एमडीएस का प्रदर्शन और विजेता परिणाम

प्रतियोगिता में एमडीएस स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उदयपुर का नाम रोशन किया। अंडर-14 गर्ल्स टीम ने वेलाम्मल विद्यालय, मोगाप्पैर (चेन्नई) के साथ रोमांचक मुकाबले में चौथा स्थान हासिल किया। अंडर-17 मिक्स्ड टीम ने सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा कियाना परिहार ने व्यक्तिगत श्रेणी में सिल्वर मेडल और बोर्ड प्राइज जीतकर पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वेलाम्मल विद्यालय समूह का दबदबा कायम रहा। अंडर-19 मिक्स्ड श्रेणी में करम्बक्कम (चेन्नई) शाखा प्रथम, आलापक्कम (चेन्नई) द्वितीय और सिलिकॉन सिटी अकादमी, बेंगलुरु तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 गर्ल्स में आलापक्कम (चेन्नई) ने पहला स्थान, सनबीम स्कूल, वाराणसी ने दूसरा और इंडियन स्कूल, मस्कट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 मिक्स्ड श्रेणी में भवन्स गंगाबक्स कनोरिया स्कूल, कोलकाता ने जीत दर्ज की, डीपीएस कतर द्वितीय और सनबीम स्कूल, वाराणसी तृतीय रहे।

अंडर-17 गर्ल्स श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, अयनाम्बक्कम (चेन्नई) प्रथम, जेम्स आवर ओन इंग्लिश हाई स्कूल, दुबई द्वितीय और अमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा तृतीय रहे। अंडर-14 मिक्स्ड श्रेणी में आलापक्कम शाखा ने प्रथम स्थान हासिल किया, मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली द्वितीय और स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा तृतीय रहे। अंडर-14 गर्ल्स श्रेणी में अयनाम्बक्कम शाखा ने प्रथम, मोगाप्पैर ने द्वितीय और इंडियन स्कूल, मस्कट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-11 मिक्स्ड श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, मंगाडी प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर, तमिलनाडु द्वितीय और खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज तृतीय रहे। अंडर-11 गर्ल्स में वनगारम शाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्री बसवेश्वरा प्राइमरी स्कूल, कर्नाटक द्वितीय और बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली तृतीय रहे।

प्रेरक संदेश और समापन

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री श्याम कपूर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सहयोग जैसी बुनियादी मूल्यों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने शतरंज के खेल को तीन शब्दों में परिभाषित करते हुए कहा – “योजना, क्रियान्वयन और आत्मसमर्पण।”

समारोह का समापन राष्ट्रीय गान और ध्वज अवरोहण के साथ हुआ। अतिथियों और निर्णायकों ने एमडीएस स्कूल की आयोजन क्षमता, अनुशासन, आतिथ्य और निष्पक्ष खेल भावना की सराहना करते हुए इसे अब तक का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय शतरंज आयोजन करार दिया। पूरे परिसर में इस समापन के दौरान उत्साह, गर्व और प्रेरणा का अनूठा संगम देखने को मिला।

Exit mobile version