24 News Update श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में 86 वर्षीय वृद्धा की हत्या के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए उसके 24 वर्षीय पोते को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनीष चुघ ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से ऑनलाइन एविएटर गेम खेल रहा था और करीब 2 लाख रुपए हार चुका था। कर्ज चुकाने और गेम की लत के चलते वह मानसिक तनाव में था। पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी मनीष ने 24 जुलाई को पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपनी दादी द्रोपदी देवी की हत्या और घर से नकदी-गहनों की लूट का आरोप अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया था। जांच के दौरान एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीमों की सहायता से जुटाए गए सबूतों और मुखबिरों की सूचना पर मनीष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। मनीष ने बताया कि घटना वाले दिन वह 15 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में हार गया था। जब दादी ने उसे गेम खेलने पर डांटा तो गुस्से और अवसाद में आकर उसने तौलिए से उनका गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसने घर का सामान बिखेरकर इसे लूट का रूप देने की कोशिश की। इसके बाद वह सोने के गहने, कान की बालियां और 18 हजार रुपए नकद लेकर काम पर चला गया था और मकान को बाहर से बंद कर गया। आरोपी मनीष एसी रिपेयरिंग का काम करता है और गेमिंग की लत के चलते उसने रिश्तेदारों व मोबाइल ऐप्स से कर्ज भी ले रखा था। उसकी गिरफ्तारी ने न केवल परिवार को झकझोर कर रख दिया, बल्कि समाज में भी चिंता का माहौल उत्पन्न कर दिया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों और युवाओं के मोबाइल के इस्तेमाल पर नजर रखें, समय-समय पर संवाद करें और यह सुनिश्चित करें कि वे पढ़ाई या मनोरंजन के नाम पर किसी गलत आदत या व्यसन की ओर तो नहीं जा रहे।
ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपए हारे पोते ने की दादी की हत्या, गेम खेलने से मना करने पर तौलिए से घोंटा गला, नकदी व गहने भी चुराए; श्रीगंगानगर में सनसनीखेज वारदात

Advertisements
