24 न्यूज अपडेट नाथद्वारा (राजसमंद). ऑनलाइन सट्टा गेम में 70 हजार रुपए हारने के बाद युवक ने घर में फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। उसने माता-पिता के बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर गेम में लगाए थे। मामला राजसमंद जिले के आमेट कस्बे का बुधवार शाम करीब 7 बजे का है। घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। आमेट थाना ASI भूर सिंह ने बताया- आमेट कस्बे के बीकावास क्षेत्र की रैगर बस्ती में रहने वाला शिवराज रैगर (22) पुत्र हजारी लाल रैगर ई-मित्र की दुकान पर काम करता था। उसे ऑनलाइन सट्टा गेमिंग का शौक था। कुछ समय पहले भी वह ऑनलाइन गेम खेलते हुए काफी पैसे गंवा चुका था।
पत्नी घर लौटी तो फंदे से लटका मिला
ASI भूर सिंह ने बताया- परिजन से पता चला है कि बुधवार को शिवराज के पिता हजारी लाल रैगर किसी काम से जोधपुर गए थे। परिवार के बाकी सदस्य खेत पर गए थे। शिवराज घर पर अकेला ही था और ऑनलाइन गेम खेल रहा था। सट्टे में अपने पैसे हारने के बाद उसने माता-पिता के बैंक खाते से 70 हजार रुपए निकाल कर ऑनलाइन गेम में लगा दिए और वो भी हार गया। सारे पैसे हारने के बाद वह परेशान हो गया। घर वालों के सामने शर्मिंदा होने के डर से उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। शाम करीब 7 बजे शिवराज की पत्नी खेत से घर आई तो उसने पति का शव कमरे में लटका देखा। परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर आमेट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस में मामला दर्ज किया है।
ऑनलाइन गेम में 70 हजार हारा, युवक ने किया सुसाइड:माता-पिता के बैंक खाते से निकाल कर सट्टा गेम में लगाए थे; घर पर अकेला था

Advertisements
