Site icon 24 News Update

उदयपुर में मेनारिया समाज की भव्य प्रसादी, सालों पुरानी परंपरा निभाई, चारभुजा जी की महाप्रसादी में उमड़ा जनसैलाब

Advertisements

24 News update उदयपुर, 29 जून। मेनारिया समाज ग्राम सभा, पानेरियों की मादड़ी द्वारा रविवार को अच्छी बारिश और देश की खुशहाली के लिए भगवान श्री चारभुजा जी की महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पारंपरिक स्थल होली चौक नोहरा में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी परिवारों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के तहत 11 क्विंटल चूरमा, चावल और दाल का भोग भगवान श्री चारभुजा जी को अर्पित किया गया। इस महाप्रसादी में करीब 700 परिवारों के 6000 से अधिक महिला-पुरुष और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की व्यवस्था में मेनारिया समाज के सैकड़ों युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

ग्राम सभा अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया ने बताया कि समाज में रियासत काल से वर्षा की कामना को लेकर यह परंपरा निभाई जा रही है। जब कृषि प्रधान समाज में बारिश नहीं होती थी, तब इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए भगवान चारभुजा जी की प्रसादी का आयोजन होता था। आज भी उसी श्रद्धा और निष्ठा के साथ यह परंपरा समाज में जीवित है।

उन्होंने यह भी बताया कि मेनारिया समाज की विशेषता यह है कि सभी सामूहिक प्रसादी कार्यक्रमों में सबसे पहले माता-बहनों को भोजन कराया जाता है, उसके बाद पुरुष प्रसाद ग्रहण करते हैं।

ग्राम सभा प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने जानकारी दी कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के बाद प्रायः पूरे संभाग में अच्छी वर्षा होती है। कार्यक्रम में ग्राम सभा के संरक्षक जगदीश कचरावत, उपाध्यक्ष तुलसीराम कचरावत, बंशीलाल नाथावत, महामंत्री किशन लाल नेतावत, कोषाध्यक्ष कैलाश सखावत, अन्य पदाधिकारी, समाज के बुजुर्ग, गणमान्य सदस्य और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों का भरपूर सहयोग रहा।

Exit mobile version