Site icon 24 News Update

पानेरियों की मादड़ी में चारभुजाजी की महाप्रसादी, भगवान को भोग लगाते ही प्रसन्न हो गए इंद्रदेव, 6000 महिला-पुरूष एवं बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया

Advertisements


उदयपुर। मेनारिया समाज ग्राम सभा, पानेरियों की मादड़ी की ओरसे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष अच्छी बारिश की कामना एवं देश की खुशहाली के लिए भगवान चारभुजाजी की महाप्रसादी का आयोजन होली चौक नोहरे में किया गया।  इस अवसर पर मेनारिया समाज के सभी परिवारों ने अपना योगदान दिया।  11 क्विंटल के चूरमा, चावल एवं दाल का भोग लगाया गया।  जैसे ही भोग लगा, वैसे ही बारिश की बूंदों ने रिमझिम वर्षा कर बताया कि इंद्रदेव प्रसन्न हो गए हैं व आने वाले दिनों में अच्छी बारिश का योग है। महाप्रसादी में लगभग 6000 महिला-पुरूष एवं बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेनारिया समाज के सैकड़ों युवाओं ने अपना पूर्ण योगदान दिया। ग्राम सभा अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया ने बताया कि रियासत काल से हम मूलत: कृषि पर निर्भर थे और जब बारिश नहीं होती तब हम इन्द्रदेव को रिझाने के लिए चारभुजाजी की प्रसादी का आयोजन करते हैं।  परम्परा को हम आज भी पूर्ण निष्ठा से निभाते हंै। पूरे संभाग में मेनारिया समाज एक ऐसा उदाहरण जिसमें हम समाज की प्रसादी व सभी सामूहिक कार्यक्रम में हम सर्वप्रथम हमारी माता-बहनों को भोजन कराते हैं जिसके उपरान्त पुरूष भोजन ग्रहण करते हैं।
ग्राम सभा के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया कि मेनारिया समाज की प्रसादी का आयोजन होने के उपरान्त अधिकांशत: पूरे संभाग अच्छी वर्षा होती है । ग्राम सभा के संरक्षक जगदीश कचरावत, उपाध्यक्ष बंसीलाल नाथावत, तुलसीराम कचरावत,  महामंत्री किशन लाल नेतावत, कोषाध्यक्ष कैलाश सखावत, धनलाल कोलावत, उदयलाल सखावत, तुलसीराम मेनारिया, जगन्नाथ कचरावत, मनोहर मेहता, कालूलाल पुरोहित, मुकेश नेतावत, देवकिशन सोमावत, नारायण लाल नेतावत, भेरूलाल सखावत समाज के कई बड़े बुजर्ग, युवाओं एवं गणमान्य सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Exit mobile version