
24 News Update उदयपुर। सालवी (बुनकर) समाज साठखेड़ा–खेरोदा चौकी का वर्ष 2025 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को घाटावाली माताजी, देबारी में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में साठ गांवों के प्रतिनिधि, चौखलों के प्रमुख, समाजजन और वरिष्ठजनों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। पूरे आयोजन में सामाजिक एकता, नेतृत्व परिवर्तन और भविष्य की कार्ययोजना की स्पष्ट झलक दिखाई दी।
महंत रामलखनदासजी का आशीर्वाद, 60 गांवों के प्रतिनिधियों का सम्मान
नांदवेल स्थित अखंड ज्योति पीठाधीश्वर रामानंद आश्रम के महंत रामलखनदासजी विशेष रूप से समारोह में पहुंचे और नए पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में साठखेड़ा के विभिन्न गांवों और चौखलों से आए प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया।
पूर्व एसडीएम व चुनाव प्रभारी शंकरलाल सोनार्थी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण-पत्र सौंपे और नई टीम को समाज की अपेक्षाओं से अवगत कराया।
नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार
महापंचायत के निर्णय अनुसार 12 अक्टूबर 2025 को हुए चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारी— अध्यक्ष : नारायणलालजी सलाया, सचिव : जगदीशजी चौहान,
कोषाध्यक्ष : हीरालालजी डोडीया, तीनों पदाधिकारियों ने मंच पर शपथ लेकर विधिवत पदभार ग्रहण किया।
पुरानी कार्यकारिणी ने दस्तावेजों का औपचारिक आदान-प्रदान किया और नई टीम को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
आखातीज पर सामूहिक विवाह की घोषणा
समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारायणलाल सालवी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि— आगामी आखातीज पर सालवी (बुनकर) समाज का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक आयोजनों में अनावश्यक खर्च रोकने और सरल-सहज परंपराओं को बढ़ावा देने की अपील की।
तीनों समाज मंदिरों की देखरेख पर जोर
सालवी समाज के सभी मंदिरों की व्यवस्थित देखभाल, नियमित गतिविधि और सामुदायिक भागीदारी को लेकर नई कार्यकारिणी को एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया गया।
ई-डायरेक्टरी और समाज भूखंड का मुद्दा
समाज के लिए ई-डायरेक्टरी तैयार करने की घोषणा की गई। मंच पर ही उसका लिंक शेयर किया गया ताकि समाजजन एक क्लिक में सभी विवरण देख सकें। इसके साथ ही समाज हेतु प्रस्तावित भूखंड के लिए यूडीए में फाइल लगाने और उसकी हर स्तर पर मजबूत पैरवी करने का निर्णय भी घोषित हुआ।
वरिष्ठजन बोले—एकता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत
कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
सभी ने एक स्वर में कहा कि बदलते समय में संगठन, पारदर्शिता और डिजिटल सहभागिता समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
भव्य स्नेह-भोज के साथ हुआ समापन
दोपहर 1.15 बजे से शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह शाम तक चलता रहा। सायं 4.15 बजे सामूहिक स्नेह-भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.