Site icon 24 News Update

पूर्बिया कलाल समाज की क्रिकेट टीम की टी-शर्ट का भव्य विमोचन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पूर्बिया कलाल समाज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत सलूम्बर में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए माणस क्रिकेट क्लब और भेरु नाथ क्रिकेट क्लब (ओंगणा) की टीमों की टी-शर्ट का भव्य विमोचन समारोह संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 25 से 28 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें उदयपुर, ओंगणा, झाड़ोल, सलूम्बर, थूर मदार, मेवाड़ और मालवा इकाईयों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने प्रसिद्ध कथावाचक श्री पुष्कर दास जी महाराज का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत और अभिनंदन किया। टी-शर्ट का विमोचन कथावाचक पुष्कर दास जी महाराज और एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर के उप अधीक्षक डॉ. संजीव टांक ने किया। इस अवसर पर नरेश पूर्बिया के साथ सेवानिवृत्त तहसीलदार त्रिलोक पूर्बिया, डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश पालीवाल, हेमंत आमेटा, अल्पेश परमार, गौतम पूर्बिया और दिक्षित पूर्बिया समेत समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे। अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल खेलकूद का मंच नहीं बल्कि समाज के युवाओं को एकत्रित करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने का अवसर है।

Exit mobile version