Site icon 24 News Update

श्री पूर्बिया कलाल समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. ओंगणा श्री पूर्बिया कलाल समाज की 14 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मरुधरा खेल मैदान ओंगणा में प्रारंभ हुई। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल  पूर्बिया ने की । मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, झाड़ोल अध्यक्ष प्रभुलाल पूर्बिया, लोकेश जैन, रेंजर डॉ राजेन्द्र, रामचन्द्र पूर्बिया, महावीर पूर्बिया, त्रिलोक पूर्बिया, महेंद्र पूर्बिया थे। विशिष्ट अतिथि महिला अध्यक्ष रोशन बाईं पूर्बिया व हेमलता पूर्बिया थीं। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। उपाध्यक्ष नंदलाल पूर्बिया व खेमराज पूर्बिया व सचिव नरेश कुमार  पूर्बिया ने सभी अतिथियों के तिलक लगाकर उपरणा ओढ़ाकर, पगड़ी पहनकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार मुकेश पूर्बिया ने किया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर,थूर मदार, ओंगणा, झाड़ोल,सलुम्बर, मेवाड़ व मालवा समाज इकाइयों की 12 क्रिकेट टीमें में भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, केरम, रेस सहित कई प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

*उद्घाटन मैच* – उद्घाटन मैच कालिका क्लब ओंगणा एवं जीत सॉल्यूशन उदयपुर के मध्य खेला गया। कालिका क्लब ओंगणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट होकर 61 रन बनाए। जिसमें भुवनेश्वर पूर्बिया ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जीत सॉल्यूशन उदयपुर ने 4.1 ओवर में एक विकेट खोकर 62 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। जिसमें नवीन पूर्बिया के 27 रन एवं कपिल पूर्बिया के 14 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version