24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक उदयपुर में प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे धार्मिक, सामाजिक और राजकीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। कटारिया 9 अप्रैल को सांय 7ः30 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। साथ ही भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे अपने निवास स्थान पर रात्रि विश्राम करेंगे। 10 अप्रैल को प्रातः 8ः30 बजे महामहिम महावीर जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा में भाग लेंगे। शोभायात्रा के समापन के पश्चात वे सड़क मार्ग से देलवाड़ा जाएंगे, जहां एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक महामहिम सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करते हुए जनसुनवाई करेंगे। 12 अप्रैल को प्रातः 11 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित स्व. सुंदर सिंह भंडारी जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसी दिन सांय 7ः30 बजे वे शोभागपुरा स्थित ऑर्बिट रिसोर्ट में पोरवाल समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जा रही है।
राज्यपाल कटारिया 9 से 17 तक उदयपुर प्रवास पर, विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल

Advertisements
