24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में आज अभिजीत मुहूर्त के शुभ समय प्रातः 9.30 बजे विधिविधान से घट स्थापना की गई। मंदिर पुजारी देवेंद्र सिंह गोड़ ने बताया कि माता का भव्य श्रृंगार किया गया और नौ कन्याओं का पूजन संपन्न हुआ। नवरात्रि की शुरुआत पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
उन्होंने बताया कि नौ दिनों तक प्रतिदिन अलग-अलग श्रृंगार के साथ माता की आराधना की जाएगी और चारों पहर आरती का आयोजन होगा। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और जयकारों से परिसर गूंज उठा।
13वीं विशाल भजन संध्या 25 सितम्बर को
मंदिर सेवक देवेंद्र सिंह गोड़ ने जानकारी दी कि कालका माता मित्र मंडल की ओर से 25 सितम्बर, गुरुवार को रात 8 बजे से 13वीं विशाल भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम भजन गायक शंभू धनगर और हर्ष सुथार झांकियों के साथ भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रमेश वैष्णव करेंगे और आर.के. मिक्सर के रामजी की ओर से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

