Site icon 24 News Update

ज्वारा विसर्जन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, इन्द्रदेव ने बरसाई कृपा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर से शुरू हुई नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रा का समापन मंगलवार को गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के बीच ज्वारा विसर्जन के साथ हुआ। मंदिर प्रांगण से शुरू हुई शोभायात्रा आदर्श नगर, भास्कर कॉलोनी और बेकनी पुलिया होते हुए गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड तक पहुंची। रास्ते में पुष्प वर्षा और स्थानीय लोगों के जयकारों ने इसे और भव्य बना दिया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि शोभायात्रा के आगे बैंड माता के भजनों के साथ मधुर स्वर गा रहा था। घोड़ा बग्गी में छोटी-छोटी कन्याएं माता, गणेश और शिव की वेशभूषा में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती हुई चल रही थीं। महिलाओं ने अपने सिर पर ज्वारा उठाकर माता की भक्ति का संदेश फैलाया। कालका मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूरे रास्ते सफाई का ध्यान रखते हुए आमजन को स्वच्छता का संदेश भी दिया।

विधि-विधान के साथ ज्वारा विसर्जन
शोभायात्रा गंगु कुंड पहुंचते ही शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने माता के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की और पूरे मार्ग पर सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से प्रसाद, पानी, मिल्करोज, आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक और फलों का वितरण किया गया।

प्रमुख अतिथियों और संगठनों ने किया स्वागत
प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत के अनुसार शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न समाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा फूलों और प्रसाद के साथ किया गया। इसमें शामिल थे: रॉयल इंस्टिट्यूट के डा. गिरधारी कुमावत, डा. बंशीवाल क्लिनिक, अंकिता आयुर्वेदा, नवदीव नवयुवक मंडल, भरत वैष्णव, द सक्सेस पॉइंट के दिलिप यादव, महेंद्र सिंह, देवेन्द्र बैरवा भारतीय जनता पार्टी शहर जिला के गजपाल सिंह राठौड़, पुनम चाट, बजरंग सेना मेवाड़ के कमलेन्द्र सिंह पंवार, जितेन्द्र जैन, आनंदी लाल चितौड़ा, शर्मा ट्रैवल्स विजय शर्मा, मनोहर चौधरी, कल्याण सिंह राव, विजय वैष्णव रावत समाज के सुरेश रावत, रामजी वैष्णव, क्षत्रिय कुमावत समाज, साहू समाज, श्री राम बजरंग सेना, भाजपा राणा प्रताप मंडल, कालका माता मित्र मंडल, अजय सिंह पहल मंडल, लखारा समाज भक्तों ने इस अवसर पर माता की भक्ति में शामिल होकर शांति और उल्लास का वातावरण बनाया।

Exit mobile version