Advertisements
24 News update udaipur. चेत्र नवरात्रा पर गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में रविवार को अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में प्रातः 09.30 बजे नौ कन्या का पूजन कर घट स्थापना की गई। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि देर रात तक मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ रही।
पूरे मंदिर परिसर मे ंरंग बिरगी लाईट लगवाई गई। नौ दिनों तक माता जी का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। मंदिर में नौ दिनों तक सुबह 09 बजे व सायं 07 बजे आरती की जायेगी। भक्तों की ओर से मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए अलग अलग तरह के प्रसाद की व्यवस्था की गई।

