Advertisements
24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना घासा ने एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई श्रीमती अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा तथा सुश्री आशिमा वासवानी, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली के सुपरविजन में करनाराम, थानाधिकारी पुलिस थाना घासा के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई।
पुलिस थाना डबोक के प्रकरण संख्या 61/25, धारा 08/18, 08/25, 08/29 एनडीपीएस एक्ट में मौके से फरार अभियुक्त प्रहलाद पुत्र किशन लाल, निवासी भानाखेड़ी, थाना डुगला, जिला चित्तौड़गढ़ तथा वाहन स्वामी कमलेश पुत्र बंशी लाल, निवासी रेवाड़ा, थाना बागोर, जिला भीलवाड़ा, हाल निवासी श्रीराम सोसायटी, नडियाद, थाना नडियाद पश्चिम, जिला खेड़ा (गुजरात) को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम
टीम प्रभारी एवं सदस्य
- करनाराम – थानाधिकारी, पुलिस थाना घासा
- उदय सिंह – उप निरीक्षक
- रामानन्द – हैड कांस्टेबल
- महेन्द्र सिंह – कांस्टेबल
- माधव सिंह – कांस्टेबल

