Site icon 24 News Update

गायरी मौत मामला : जाट समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। प्रेमचंद गायरी मौत मामला जाट समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन निम्बाहेड़ा में प्रेमचंद गायरी की मौत के मामले में जाट समाज ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मामले में आरपी होटल के मालिक गणपत जाट को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जाट समाज के लोग इशक्काबाद स्थित तेजाजी महाराज मंदिर में एकत्र हुए। यहां बैठक के बाद वे रैली के रूप में एसडीएम कोर्ट पहुंचे। गायरी समाज और मृतक के परिजन गणपत जाट पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम विकास पंचोली को सौंपे ज्ञापन में जाट समाज ने कई मांगें रखीं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही कहा कि पुलिस पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाए। समाज ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच और दोनों पक्षों की बात सुनने की भी मांग की। ज्ञापन मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम दिया गया। जाट समाज ने मांग की है कि जो भी दोषी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version