24 News Update सलूंबर। थाना झल्लारा क्षेत्र के ग्राम साजनोत के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्ट्री पहुंचे और पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर से मुलाकात कर हत्या के एक मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि 13 जुलाई 2025 को दर्ज प्रकरण संख्या 138 में पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही है और जांच अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाया।
प्रार्थी रतना मीणा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 11 जुलाई को बिजली पोल लगाने के विवाद में आरोपियों ने उनके पिता कालू मीणा पर हमला कर गला दबाया, जिससे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। आरोप है कि घटना के बाद एएसआई पुंजीलाल ने आरोपियों से मिलीभगत की और समय पर उपचार में सहयोग नहीं किया, जिससे मृत्यु टाली जा सकती थी।
ग्रामीणों ने मांग की कि मामले की जांच किसी अन्य थाने को सौंपी जाए और एएसआई पुंजीलाल की भूमिका की भी जांच हो, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

