24 News Update बांसवाड़ा। गढ़ी थाना प्रभारी (सीआई) रोहित कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश में यह स्थानांतरण शिकायत के आधार पर बताया गया है। हालांकि, शिकायत का स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई हाल ही में विधायक कैलाश मीणा द्वारा थाने पर दिए गए धरने और गंभीर आरोपों के संदर्भ में की गई है।
विधायक कैलाश मीणा ने आरोप लगाया था कि सीआई रोहित सिंह भू-माफियाओं और बजरी माफियाओं से मिलीभगत रखते हैं। उन्होंने सीआई पर जेसीबी संचालक से 18 हजार और डंपर संचालक से 13 हजार रुपए प्रति माह अवैध वसूली के आरोप भी लगाए थे। इतना ही नहीं, विधायक ने चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सीआई को थाने से बिना वर्दी बाहर निकाल देंगे।
इस घटनाक्रम को राजनीतिक दबाव में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने हाल ही अपने बांसवाड़ा दौरे में बयान दिया था कि इस प्रकार के प्रकरणों की निगरानी प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्तर पर की जा रही है और जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विधायक मीणा ने यह भी चेताया था कि यदि एसपी द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री और डीजीपी तक शिकायत पहुंचाएंगे। अब सीआई के लाइन हाजिर होने को इसी चेतावनी से जोड़कर देखा जा रहा है।
विवादित मामलों में कार्यवाही नहीं होने के भी आरोप
गढ़ी थाने में कुछ अन्य मामलों को लेकर भी सीआई की भूमिका पर सवाल उठे थे। 31 मई को गेमन पुल के पास गढ़ी मंडल के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती के शव पेड़ से लटके मिले थे। आत्महत्या के इस मामले में उकसाने वाले की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर भी सवाल उठे थे। इसके अलावा बेड़वा पंचायत में वर्ष 2022 में पवन बामनिया की दादी की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में शिकायत के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। विधायक ने थाने में अपने साथ गलत व्यवहार की भी लिखित शिकायत की थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.