Site icon 24 News Update

सोना हड़पकर फरार हुआ कारीगर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, पुलिस ने 14 लाख का सोना-चांदी और नकद बरामद किया

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। भीमगंज थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों से गहने बनाने के नाम पर करीब 14 लाख रुपए का सोना हड़पकर फरार हुए आरोपी कारीगर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोना, चांदी और नकद राशि बरामद की है।

यह था मामला
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को योगेश सोनी निवासी नागौरी मोहल्ला सहित अन्य सर्राफा व्यापारियों ने भीमगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने बहाला क्षेत्र में रहने वाले बंगाली कारीगर चंदन क्षेत्रपाल को समय-समय पर शुद्ध सोना गहने बनाने के लिए दिया था, लेकिन आरोपी सोना लेकर फरार हो गया।

पश्चिम बंगाल से दबोचा आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई। वहां से आरोपी चंदन क्षेत्रपाल (33) पुत्र वैद्यनाथ क्षेत्रपाल निवासी महेशपुर, बर्द्धमान, पश्चिम बंगाल (वर्तमान में बहाला, बड़े मंदिर के पीछे निवासी) को डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने व्यापारियों से सोना लेकर फरारी काट ली थी।

सोना-चांदी और नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 126.9 ग्राम सोना, 58.870 ग्राम चांदी और 1 लाख 51 हजार 21 रुपए नकद बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर भीलवाड़ा लाया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ जारी है।

Exit mobile version