24 news update जयपुर। झालावाड़ जिले की गंगधार थाना पुलिस ने मंगलवार को गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्करी करते आरोपी राजू उर्फ हरिओम पुत्र गंगाराम सोनी उम्र 27 साल निवासी अनुपुरा थाना बडौद जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश को 2 किलो 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की कीमत करीब 10.45 लाख रुपये है।
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया की पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदाथों की तस्करी करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीना के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी गंगधार जयप्रकाश अटल के सुपरविजन में मंगलवार को थानाधिकारी गंगधार अमरनाथ जोगी मय टीम गश्त कर नजर रखी जा रही थी।
गश्त के दौरान बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन से रावतपुरा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते चौमहला पर सन्दिग्ध राजू उर्फ हरिओम सोनी को डिटेन कर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई। बैग में दो पैकिट मिले, दोनों पैकिटों का कुल वजन 2 किलो 90 ग्राम है। मादक पदार्थ अफीम जब्त कर आरोपी राजू उर्फ हरिओम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के बारे में अनुसंधान के लिए आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा।
इस कार्रवाई में एसएचओ अमरनाथ जोगी सहित कांस्टेबल, राकेश कुमार, विनोद कुमार, बृजेश कुमार, रघुवीर सिंह, दिपेश कुमार, भीकम सिंह व रविन्द्र कुमार शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.