24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में रात्रि के समय फार्म हाउस से चौकीदार को बंधक बनाकर पालतू पिग लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम:
दिनांक 24 दिसंबर 2024 को प्रार्थी लक्ष्मण सिंह (38) निवासी पुराना आरटीओ ऑफिस, थाना प्रतापनगर, उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका फार्म हाउस भोईयों की पंचोली, धूणी माता रोड, सुखा नाका पर स्थित है। रात करीब 12:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने फार्म हाउस पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और विदेशी नस्ल के पालतू पिग लूटकर लोडिंग टेंपो में फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रतापनगर में प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश ओझा, नगर पूर्व वृत्ताधिकारी श्री छगन पुरोहित व प्रतापनगर थानाधिकारी श्री राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तकनीकी विश्लेषण किया। उदयपुर में पिग पालन व उससे जुड़े लोगों की निगरानी रखते हुए मुखबिर तैनात किए गए।
पुलिस टीम की ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर लूट में शामिल आरोपियों की जानकारी मिली। तत्पश्चात आरोपियों की तलाश कर चार व्यक्तियों को डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी:
- शुभम (26) पिता राजुलाल, निवासी गांधीनगर कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता, उदयपुर
- सचिन (26) पिता लक्ष्मण जी, निवासी गांधीनगर कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता, उदयपुर
- महेन्द्र (30) पिता प्यारेलाल, निवासी गांधीनगर कच्ची बस्ती, थाना अंबामाता, उदयपुर
- गोपाल (30) पिता दिनेश जी, निवासी गांधीनगर मल्लातलाई, थाना अंबामाता, उदयपुर
गिरफ्तार आरोपी शातिर प्रवृत्ति के हैं, जिनसे आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस को अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस टीम:
- राजेंद्र सिंह चारण – थानाधिकारी, पुलिस थाना प्रतापनगर
- शक्ति सिंह – हेड कांस्टेबल
- अखिलेश्वर – हेड कांस्टेबल
- नरेंद्र सिंह – कांस्टेबल
- रामस्वरूप – कांस्टेबल
- राजूराम – कांस्टेबल
- लोकेश रायकवाल – कांस्टेबल (साइबर सेल)

