24 News update उदयपुर, 13 जून। थाना सूरजपोल पुलिस ने फर्जी रेपिडो राइडर बनकर एक सवारी के साथ मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर की गई।
प्रकरण की जानकारी देते हुए सूरजपोल थानाधिकारी श्री रतन सिंह ने बताया कि प्रार्थी अशोक कुमार माली ने दिनांक 07 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 06.06.25 की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने रेपिडो ऐप के जरिए एक बाइक बुक की थी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक लेकर आया, जिसने खुद को रेपिडो राइडर बताया। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। दोनों युवक प्रार्थी को सुनसान इलाके में ले गए, जहां उनके अन्य साथी पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट की और उसके रुपये, मोबाइल आदि लूट लिए।
मामला दर्ज होते ही थाना सूरजपोल पुलिस ने बीएनएस की धारा 309(6), 115(2) के अंतर्गत प्रकरण संख्या 198/25 में अनुसंधान प्रारंभ किया और तकनीकी विश्लेषण व आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- मोतीलाल उर्फ रितिक पुत्र कैलाश निवासी आजाद नगर, सेक्टर 03, हिरणमगरी
- मुकेश पुत्र परथा निवासी भोपामगरी, सेक्टर 03, हिरणमगरी, उदयपुर
- कृष्णा पुत्र विनोद निवासी आवासन मंडल कॉम्प्लेक्स, बलीचा, सब्जी मंडी के सामने, थाना गोवर्धन विलास, उदयपुर
पुलिस ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, उसका मालिक व अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है। साथ ही लूटे गए मोबाइल व नगदी की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
जांच व कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
- श्री रतन सिंह, थानाधिकारी, सूरजपोल
- श्री तेज सिंह, सहायक उप निरीक्षक
- श्री भारमल, कांस्टेबल
- श्री गणिराज सिंह, कांस्टेबल नं. 297
- श्री लोकेश रायकवाल, कांस्टेबल, साइबर सेल उदयपुर

