24 News Update उदयपुर। भारतीय शास्त्रीय संगीत की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कार्यरत अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 6 मई 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन संगीत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शाम 4 बजे से 7 बजे तक नियमित किया जाएगा। इस हेतु निशुल्क रजिस्ट्रेशन गुलाब बाग रोड विजन एकेडमी स्कूल के सामने स्थित संगीत संस्थान परिसर में शाम 4:00 बजे से मंगलवार से किए जाएंगे। यह जानकारी संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने दी। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि संगीत शिविर में संगीत विद्यार्थियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत के वाद्य तबला बांसुरी वायलिन सितार शास्त्रीय गायन शास्त्रीय नृत्य कत्थक हारमोनियम ढोलक आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विद्यार्थियों को ऑर्गन पियानो सिंथेसाइजर गिटार स्पेनिश गिटार उकुलेले कांगो ड्रम भी सिखाया जाएगा। सुगम संगीत राजस्थानी लोक नृत्य फिल्मी डांस वेस्टर्न डांस सालसा भांगड़ा अन्य सभी प्रकार के नृत्य कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल द्वारा सिखाए जाएंगे। निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि शास्त्रीय गायन का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उदयपुर शहर के जाने-माने संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा प्रदान करेंगे। शिविर में विद्यार्थियों को एंकरिंग शुद्ध हिंदी लेखन एवं श्रीमद् भागवत गीता का अध्ययन भी कराया जाएगा। यह शिविर शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक गुलाब बाग रोड स्थित होटल मुकुंद विलास के परिसर में नियमित आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि जो विद्यार्थी संगीत में ही अपने भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना चाहते हैं उनके लिए संस्थान में नियमित रूप से निशुल्क पठन-पाठन की व्यवस्था भी शाम 7:00 से 9:00 तक की गई है। सभी विद्यार्थी इन कक्षाओं में अध्ययन करके प्रतियोगिता परीक्षाओं को पास कर सकते हैं।
6 मई से निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, संगीत प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी शुरू

Advertisements
