24 News Update कोटा. कोटा के सुल्तानपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) ने एक बार फिर परिवार की बेटी को नया जीवन प्रदान किया है। कार्यक्रम के तहत हुए स्कूली स्वास्थ्य परीक्षण में एक छात्रा के दिल में छेद का पता चला, जिसका सफल ऑपरेशन कर उसे स्वस्थ जीवन की नई राह मिली है।
सुल्तानपुर ब्लॉक की RBSK टीम द्वारा सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में चल रहे नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के दौरान डाबर और बंबोरी गांव का दौरा किया गया। टीम में शामिल डॉ. श्वेता व्यास, फार्मासिस्ट सुनील शांडिल्य और दीपा कंवर राजावत ने दसवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी रेगर की जांच के दौरान उसके दिल में छेद की बीमारी के लक्षण पाए।
जब इस गंभीर बीमारी की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई, तो वे सकते में आ गए। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए महंगे इलाज का खर्च वहन करना असंभव था। RBSK टीम ने तुरंत परिवार को राहत दी और बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी जांच, इलाज और ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने ब्लॉक CMHO डॉ. राजेश सांभर और जिला RBSK नोडल अधिकारी डॉ. रमेश कारगवाल को सूचित किया। उनके मार्गदर्शन में 30 मई को नंदिनी को न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में भर्ती कराया गया। वहां डॉ. भंवर रनवा और उनकी टीम ने शनिवार को सफल ऑपरेशन कर दिल के छेद को ठीक किया।
आज नंदिनी पूरी तरह स्वस्थ है और उसका परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा। परिवार ने डॉक्टरों की टीम और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने उनकी बेटी को नया जीवन दिया है। यह मामला इस महत्वपूर्ण सरकारी योजना की सफलता का एक और उदाहरण है, जो गरीब परिवारों के बच्चों को गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद कर रही है और उनके जीवन में आशा की नई किरण बन रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.