24 News Update बांसवाड़ा। चांदी में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अरथूना निवासी एक युवक ने बांसवाड़ा शहर के युवक से 16.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। रकम लौटाने का झूठा भरोसा दिलाकर अंत में मुकर जाने पर पीड़ित ने राजतालाब थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गांधीमूर्ति क्षेत्र निवासी राजेश पुत्र रमणलाल माली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अरथूना निवासी संजय सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी, जो चांदी के कारोबार से जुड़ा है, ने 9 जनवरी को उसके घर आकर चांदी में निवेश से जल्द लाभ होने का लालच दिया। इस भरोसे पर राजेश ने अपना पैतृक सोना और स्त्रीधन गिरवी रखकर 17.50 लाख रुपए जुटाए और कुलदीप सिंह पंवार की मौजूदगी में संजय को सौंप दिए।
समय पर चांदी नहीं दी, फिर बहाने बनाए
राजेश के अनुसार तय समय बीतने के बाद भी न तो चांदी मिली और न ही पैसे लौटाए गए। 28 मार्च को आरोपी संजय ने आकर असमर्थता जताई और एक लाख रुपए नकद लौटाते हुए शेष राशि के लिए लिखित समझौता किया। समझौते में 9 अप्रैल तक पांच लाख और एक माह में पूरी राशि लौटाने का वादा किया गया।
समझौते के बाद भी नहीं लौटी रकम
समय सीमा गुजरने के बाद भी न तो पैसे मिले, न ही चांदी। संजय लगातार बहाने बनाता रहा और फिर पूरी तरह हाथ खड़े कर दिए। आखिरकार राजेश ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। एएसआई उदयसिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चांदी में निवेश के नाम पर 16.50 लाख की ठगी: ज्वेलरी गिरवी रख जुटाई रकम, परिचित ने धोखा दिया

Advertisements
