24 News Update उदयपुर। पंचायतीराज चुनावों की तैयारी के तहत उदयपुर जिला परिषद के वार्डों का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है। नए परिसीमन के बाद जिला परिषद में अब कुल 47 वार्ड होंगे। इससे पहले जिला परिषद में 43 वार्ड थे। ड्राफ्ट जारी होने के साथ ही आमजन और संबंधित पक्षों से आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए गए हैं, जिन पर विचार के बाद अंतिम ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
जिला प्रशासन के अनुसार, यदि सलूंबर नया जिला नहीं बना होता तो वार्डों की संख्या में और अधिक वृद्धि संभव थी, लेकिन जिले के विभाजन के कारण कुछ वार्ड समाप्त भी हुए हैं। इसके बावजूद उदयपुर जिला परिषद में चार नए वार्ड जोड़े गए हैं।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि उदयपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद के वार्डों का ड्राफ्ट 30 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया गया है। यह प्रक्रिया आगामी पंचायतीराज चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ड्राफ्ट के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए 47 वार्ड प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अलावा जिले की 20 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 318 वार्ड तथा जिले की 590 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के लिए 4847 वार्ड प्रस्तावित हैं।
ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद अब आमजन को आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराने का अवसर दिया गया है। संबंधित व्यक्ति 5 जनवरी 2026 तक अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। ग्राम पंचायत वार्डों से संबंधित आपत्तियां संबंधित उपखंड अधिकारी के समक्ष दी जा सकेंगी, जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य वार्डों से जुड़ी आपत्तियां जिला कलेक्टर कार्यालय उदयपुर के भू-अभिलेख अनुभाग (कक्ष संख्या 251) में जमा कराई जा सकती हैं। प्रशासन का कहना है कि प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की जांच के बाद आवश्यक संशोधन किए जाएंगे और इसके पश्चात वार्डों का अंतिम ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।
उदयपुर जिला परिषद में चार नए वार्ड जुड़े, संख्या 43 से बढ़कर 47 हुई

Advertisements
