विद्यापीठ की शोध पीठ के माध्यम से ठाकुर अमरचंद बड़वा के जीवन से संबंधित अनछुए पहलुओं पर विद्यार्थी अपनी पीएचडी कर पाएंगे – कर्नल सारंगदेवोत
24 News Update Udaipur. ठा अमर चंद बड़वा स्मृति संस्थान एवं बड़वा शोध पीठ के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हेतु बैठक श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार में कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत की अध्यक्षता में संपन्न हुईं |
अपने उद्बोधन में कर्नल सारंगदेवोत ने कहा कि ठाकुर अमरचंद बड़वा की जीवन से संबंधित अनछुए पहलुओं पर विद्यापीठ की शोध पीठ के माध्यम से विद्यार्थी अपनी पीएचडी कर पाएंगे| उनके इस कार्य निष्पादन में सभी इतिहासकरों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित रहेगा |
मंचासीन ऐड राव रतन सिंह व लक्ष्मण सिंह कर्णावट ने जोर देकर कहा की बड़वा जैसे महापुरुषों की जीवन गाथा आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाना अति अवश्यक है, तथा वे इस मुहिम में संस्थान के साथ तन, मन और धन से जुड़े रहेंगे
ठा अमर चंद बड़वा स्मृति संस्थान के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि विस्तृत चर्चा के बाद निम्न कार्यक्रम स्वीकृत किये गए
11 जुलाई प्रातः 8 बजे- अशोका पैलेस प्रस्तावित बड़वा चौराहा से आयड़ समाधी स्थल तक वाहन रैली व पुष्पांजलि सभा
12 जुलाई प्रातः 11 – “युग युगीन मेवाड़ मे जल प्रबंधन” विषय पर संगोष्ठी, सेमिनार हाल, विद्यापीठ विश्वविद्यालय, प्रतापनगर
13 जुलाई प्रातः 8 –
सिटी स्टेशन के सामने तोप माता बुर्ज पर सैनिक सलाम कार्यक्रम
14 जुलाई प्रातः 8 – गायत्री शक्ति पीठ, सर्वऋतु विलास में हवन |
कार्यक्रम की शुरुआत मे संघठन महासचिव जय किशन चौबे ने स्वागत उद्बोधन दिया व इंद्र सिंह राणावत, ज्ञान जी सोनी, ऐड भरत कुमावत, डॉ राजेंद्र नाथ पुरोहित, डॉ रमाकांत, डॉ जे के ओझा, हरीश सुहालका आदि ने विचार व्यक्त किये|
प्रमिला शरद व्यास ने कार्यक्रम संचालन किया व राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ|
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.