Site icon 24 News Update

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया कृषि उपज मंडी का अवलोकन, पूर्व सहकारिता उदयलाल आंजना मिले किसानों से बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेडा। आज निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में भारी बारिश के कारण सैकड़ों किसान भाइयों की मूंगफली, सोयाबीन एवं अन्य अनाज की उपज भीगकर नालों में बह गई। यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक स्थिति तब उत्पन्न हुई जब मंडी परिसर में हमारी सरकार ने किसानों की उपज को छाया में रखने के लिए इतने विशाल डोमो का निर्माण करवाकर दिए फिर भी आज उपज को खुले में रखा गया, और मंडी प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था।
कई किसान साथियों से सूचना मिलने पर मैं स्वयं मंडी परिसर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। स्पष्ट रूप से देखा गया कि यह नुकसान मंडी प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है। यदि समय रहते मंडी प्रशासन सतर्क होता, तो किसानों की उपज को डोम (शेड्स) के अंदर रखवाया जा सकता था।
यह भी सामने आया कि मंडी में पर्याप्त संख्या में डोम होने के बावजूद व्यापारियों द्वारा कुछ डोमो पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में प्रशासन को इन व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर जुर्माना वसूलना चाहिए। मैंने इस संबंध में उपखंड अधिकारी और मंडी सचिव से बात कर तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है। यदि आने वाले समय में मंडी की व्यवस्थाओं में ठोस सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी किसान हित में सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी और आंदोलन किया जाएगा। किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।
राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को कृषि उपज मंडी का अवलोकन किया और क्षेत्र में हुई बरसात से मंडी परिसर में खुले परिसर में विक्रय के लिए मंडी में लाए किसान साथी अपनी उपज को कृषि उपज मंडी के खुले प्रांगण में रखने से हुई बारिश से किसानों के अनाज,सोयाबीन,मूंगफली व अन्य उपज के बारिश से भीग जाने से किसानों का भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कृषि उपज मंडी परिसर के खुले परिसर में पड़ी किसानों की उपज के बारिश से हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उपखंड अधिकारी एवं कृषि उपज मंडी समिति के सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र उचित प्रबंध कर समाधान करवाने एवं किसानों की उपज को डोम में व्यवस्थित रखवाने की व्यवस्था एवं प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में अपनी उपज विक्रय करने आए काश्तकार साथी उपस्थित थे।

Exit mobile version