Site icon 24 News Update

सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों को बदनाम करने का विरोध क्रेता व्यापार संघ निम्बाहेड़ा ने सौंपा उपखण्ड अधिकारी एवं प्रशासक मंडी को ज्ञापन

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। पिछले दिनों कृषि उपज मंडी निम्बाहेड़ा में किसान एवं व्यापारी के मध्य तौल को लेकर उपजे विवाद एवं समझौते के पश्चात कुछ अवांछित व्यक्तियों द्वारा कृषि उपज मण्डी में आये दिन किसी ना किसी प्रकार से हंगामा करने की नियत से नित नई साजिशें की जा रही है। उक्त आरोप लगाते हुए क्रेता व्यापार संघ निम्बाहेड़ा ने मंडी प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने बताया कि गत 25 जुलाई, 2025 शुक्रवार को तुलावटी द्वारा किसान का माल निलामी के बाद तोला गया, जिसका विभिन्न कांटों पर अलग-अलग वजन दर्शाया गया, इस पर किसान ने व्यापारी से बात कर आपसी सहमति से अन्तर का मूल्य प्रदान कर दिया गया। इस विषय को लेकर नगर किसान कांग्रेस प्रकोष्ट द्वारा गत सोमवार को एक ज्ञापन प्रेषित कर मण्डी व्यापारियों को बदनाम करने की मिथ्या कोशिश की गई, जबकि मंडी व्यापारियों द्वारा विगत दो वर्षों में पत्र लिखकर मण्डी कमेटी द्वारा तोल कांटा उपलब्ध कराने की मांग की गई, जो अभी तक लंबित है। व्यापार संघ हमेशा से किसानों के हित में तत्पर है। क्रेता व्यापार संघ ने प्रशासक कृषि उपज मंडी एवं उपखण्ड अधिकारी से निवेदन किया है कि व्यापार संघ और इस मण्डी को सुचारू रूप से चलवाने के लिए इस प्रकार के निराधार आरोप लगाने वालों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए। इधर, क्रेता व्यापार संघ ने बताया कि मंडी व्यपारियों की मांग पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी से मंडी परिसर में तौल कांटा लगाने की मांग करने पर उन्होंने शीघ्र ही धर्मकांटा लगवाने के आश्वासन दिया है।

Exit mobile version