24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को उदयपुर प्रवास के दौरान बांसवाड़ा की गैंगरेप पीड़िता नाबालिग से महाराणा भूपाल (एम.बी.) अस्पताल में मुलाकात कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने इलाज कर रही चिकित्सक टीम से भी बातचीत की और उपचार की प्रगति जानी।
महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शांता प्रिंस ने मौके पर पीड़िता के माता-पिता की आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार से तत्काल प्रभाव से आर्थिक मदद और राहत पैकेज उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़िता पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती है, इलाज निःशुल्क है लेकिन उसके अलावा रहने और दैनिक खर्चों के कारण परिवार गंभीर संकट से गुजर रहा है।
शांता प्रिंस ने पीड़िता के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राहत पैकेज, निःशुल्क शिक्षा और सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग रखी। उन्होंने पुलिस की लापरवाही का मुद्दा भी उठाया, जिसमें शुरुआत में पुलिस ने गैंगरेप की पुष्टि से इनकार किया था, जबकि मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान साफ तौर पर इसकी पुष्टि करते हैं। उन्होंने मांग की कि अपराधियों पर शीघ्र सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और पीड़िता को मजबूत पैरवी के लिए सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए, क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार स्वयं वकील का खर्च नहीं उठा सकता। इस दौरान एम.बी. अस्पताल में डॉ. आर. सुमन एवं उनकी टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री को पीड़िता के उपचार की विस्तृत जानकारी दी। देहात कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया एवं महिला कांग्रेस की टीम सहित शांता प्रिंस उपस्थित रहीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.