Site icon 24 News Update

वनकर्मी पर फायरिंग,बोनट को छूकर निकली गोली,अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी टीम, पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार

Advertisements

24 News Update उदयपुर. उदयपुर में शनिवार को अवैध कब्जा हटाने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान वनकर्मी प्रभुलाल मीणा कार में थे। गोली कार के बोनट को छूती हुई निकल गई। घटना फुलवारी की नाल वन क्षेत्र के अंबासा एरिया में हुई।

वनकर्मी प्रभूलाल मीणा हमलावरों से खुद को बचाते हुए मौके से निकले। इसके बाद अपने विभाग के अफसर और पानरवा थाना पुलिस को सूचना दी। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

पानरवा थानाधिकारी भागीरथ बुंदेला ने बताया- वन विभाग अधिकारियों ने भी मुझे कॉल कर घटना की जानकारी दी है। मामला दर्ज करके सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

6 दिन पहले धमकाने पर 19 जनों को ​किया था गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया- 6 दिन पहले इसी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम वन क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। तब कब्जाधारी लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को धमकाया था। इस पर 17 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया था। थानाधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ आरोपियों के नाम वन विभाग ने रिपोर्ट में दिए। कुछ को उन्होंने तलाशते हुए कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब फायरिंग मामले में वन विभाग से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लंबे समय से कब्जा, विभाग नहीं हटावा पा रहा
बताया जा रहा है कि वन विभाग की जमीन पर कई आदिवासी परिवारों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। यहां पहाड़ी और जंगल एरिया है। वन विभाग कई बार कब्जा हटाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन कब्जा हटा नहीं सका। उधर, कब्जा कब्जा करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहे है।

Exit mobile version