24 News Update बालोतरा। जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत बालोतरा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलवार को इस नेटवर्क से जुड़े पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर वाट्सएप ग्रुप के जरिए पुलिस व खनन विभाग की रैकी कर अवैध बजरी खनन में लिप्त होने के आरोप हैं। इस कार्रवाई के साथ ही प्रकरण में अब तक कुल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित जैन (आईपीएस) के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत जिले में वांछित अपराधियों की तलाश व धरपकड़ जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपालसिंह भाटी (आरपीएस) व वृताधिकारी श्री सुशील मान (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री चेलसिंह निपु के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता अर्जित की।
व्हाट्सएप ग्रुप बना ‘जासूस’ नेटवर्क
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नारणाराम उर्फ नरसाराम, दलाराम, डालूराम उर्फ दलाराम, रिडमलराम और खीमाराम शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि ये व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पुलिस व खनन विभाग की गतिविधियों पर नजर रखते थे। इस ग्रुप से जुड़े सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहते हुए अधिकारियों और उनके वाहनों की लोकेशन साझा करते थे, ताकि बजरी से भरे वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके।
अवैध बजरी खनन का खुलासा कैसे हुआ?
प्रकरण की शुरुआत 19 जून 2025 को हुई जब मेघा हाईवे पर पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर आरोपी मौमाराम को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल की तकनीकी जांच में इस अवैध नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप की गतिविधियां प्रमुख थीं। इसके बाद, मुख्य आरोपी भोमाराम की गिरफ्तारी से पूछताछ में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आए। उसके बाद 9 जुलाई को महेन्द्र कुमार समेत अन्य 9 लोगों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर, छुपड़ी व अन्य सामग्री जब्त की गई।
15-16 जुलाई को पकड़े गए आरोपी
नारणाराम उर्फ नरसाराम (40), निवासी तिलवाड़ा, थाना जसोल दलाराम (24), निवासी पद्मनी नेहरो की नाडी, थाना धनाऊ कालूराम उर्फ दलाराम (28), निवासी मेवानगर, थाना जसोल
रिक्रमलराम (32), निवासी धारणा निम्बला, थाना सिवाना खीमाराम (57), निवासी माजीवाला, थाना जसोल इन सभी को 15 और 16 जुलाई को अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी में पुलिस टीम के सदस्य: करनाराम (सउनि), थाना बालोतरा रूपाराम, कानि. 250 रघुराजसिंह, कानि. 307 सुखदेव, कानि. 75
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.