24 न्यूज अपडेट,अहमदाबाद। अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे के पांच दिन बाद मंगलवार को बांसवाड़ा के पांच दिवंगत यात्रियों का अहमदाबाद में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। डीएनए परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। शाम करीब 7 बजे वीएस अस्पताल से शवों को एम्बुलेंस के जरिए वीएस हॉस्पिटल के पीछे स्थित श्मशान घाट लाया गया। वहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार की विधियां संपन्न हुईं। अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ एयर इंडिया के अधिकारी, अहमदाबाद प्रशासन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। लगभग 600 से अधिक लोग इस अंतिम विदाई में शामिल हुए। शवों को पांच एम्बुलेंस में ले जाया गया और पूरी प्रक्रिया अत्यंत सम्मानपूर्वक सम्पन्न की गई। परिजनों ने बताया कि बीते पांच दिन उनके लिए किसी मनोवैज्ञानिक यातना से कम नहीं थे। शवों की सुपुर्दगी मिलते ही माहौल बेहद भावुक हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं।
परिजनों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बुधवार सुबह अस्थियों का संग्रह कर वे बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां विधिपूर्वक अस्थि विसर्जन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में देशभर के 275 लोगों की जान गई थी, जिनमें 241 यात्री विमान में सवार थे। बांसवाड़ा से लंदन की यात्रा पर निकले पांच लोग – 45 वर्षीय डॉ. प्रतीक जोशी, 40 वर्षीय डॉ. कौमी व्यास, 6 वर्षीय मियारा जोशी, 4 वर्षीय प्रद्युत और नकुल – भी इस दर्दनाक हादसे में काल का ग्रास बन गए। यह घटना न केवल बांसवाड़ा बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गहरा आघात लेकर आई है।

