24 News Update उदयपुर | अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण प्लेन क्रैश हादसे में राजस्थान के 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद डीएनए टेस्ट के जरिए शवों की पहचान की गई और अब परिजनों को बॉडी सौंपी जा रही है। रविवार को उदयपुर निवासी वरदीचंद मेनारिया का अंतिम संस्कार किया गया, वहीं उदयपुर के ही भाई-बहन शुभ और शगुन की अंतिम क्रिया आज अहमदाबाद में की जाएगी।
वरदीचंद मेनारिया का उदयपुर में हुआ अंतिम संस्कार
उदयपुर जिले के रूंड़ेडा गांव निवासी वरदीचंद मेनारिया की प्लेन हादसे में मृत्यु हो गई थी। डीएनए से पहचान की पुष्टि के बाद 14 जून को शव परिजनों को सौंपा गया। रविवार को पूरे गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शुभ और शगुन की अंतिम यात्रा अहमदाबाद से
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मांडावत ने बताया कि उदयपुर के रहने वाले भाई-बहन शुभ और शगुन की अंतिम रस्में आज (रविवार) अहमदाबाद में की जाएंगी। दोनों के पिता मार्बल व्यवसायी हैं। हादसे में इनकी असामयिक मृत्यु से परिवार और शहर में शोक की लहर है।
बांसवाड़ा के तीन बच्चों की पहचान, अंतिम संस्कार की तैयारी
इस हादसे में बांसवाड़ा जिले के एक परिवार के तीन बच्चों की भी मृत्यु हुई थी। डीएनए परीक्षण के बाद उनकी पहचान हो चुकी है और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मेडिकल कॉलेज के मेस पर गिरा था प्लेन, दो छात्रों की हुई थी मौत
इस हादसे में पीलीबंगा के MBBS छात्र मानव भादू और बाड़मेर के एक अन्य छात्र की भी मौत हुई थी। दोनों उस समय बीवी मेडिकल कॉलेज के मेस में खाना खा रहे थे, जब क्रैश हुआ। मानव भादू का अंतिम संस्कार 14 जून को और बाड़मेर के छात्र का अंतिम संस्कार 13 जून को किया गया।

