24 न्यूज अपडेट, बालोतरा। सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थल में अश्लील वीडियो चलाकर डांस करते हुए वीडियो वायरल करने वाले पांच असामाजिक तत्वों को थाना बायतु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमित जैन (IPS) द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए चलाए जा रहे विशेष साइबर पेट्रोलिंग अभियान के तहत की गई। घटना 3 जुलाई 2025 की है जब बायतु क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल में कुछ युवकों ने अश्लील वीडियो प्रसारित कर अश्लील डांस किया और जानबूझकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा से फैलाया गया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही तत्काल पुलिस टीमें गठित की गईं और तकनीकी व आसूचना तंत्र के सहयोग से 5 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी: अनिल पुत्र सुखाराम, जाति जाट, उम्र 20 वर्ष, पेशा फोटोग्राफर, निवासी बायतु भीमजी, गोरखाराम पुत्र पपुराम, जाति जाट, उम्र 19 वर्ष, पेशा फोटोग्राफर, निवासी बायतु चिमनजी,
जितेन्द्र पुत्र डूंगरमल, जाति मेघवाल, उम्र 21 वर्ष, पेशा मजदूर, निवासी पुराना गांव बायतु, रवि पुत्र जोगाराम, जाति मेघवाल, उम्र 20 वर्ष, पेशा मजदूर, निवासी बायतु भीमजी, महेन्द्र पुत्र जोगाराम, जाति ढाढी, उम्र 21 वर्ष, पेशा मजदूर, निवासी बायतु भोपजी, इन सभी को थाना बायतु पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है।
सख्त निगरानी और साइबर पेट्रोलिंग जारी
पुलिस अधीक्षक अमित जैन ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, भ्रामक पोस्ट, धार्मिक उकसावे की सामग्री और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसा कोई कृत्य सामने आता है, तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
श्री ताजाराम (हेड कांस्टेबल, थाना बायतु) श्री गजेसिंह (हेड कांस्टेबल, थाना बायतु) श्री गोमाराम (प्रभारी, साइबर सेल) श्री मोहनलाल (कांस्टेबल, डीसीआरबी बालोतरा) श्री अर्जुनराम, श्री भरत कुमार (विशेष भूमिका), श्री वीरमाराम, श्री देवाराम, श्री श्यामलाल (विशेष भूमिका), सभी थाना बायतु कार्यवाही का संचालन थानाधिकारी श्री भंवरलाल विश्नोई के नेतृत्व में हुआ, जो वृताधिकारी श्री शिव नारायण चौधरी (RPS) और सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी श्री गोपालसिंह भाटी (RPS) के निकट पर्यवेक्षण में था।
धार्मिक स्थल पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, बालोतरा पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर

Advertisements
