Site icon 24 News Update

भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान में हुआ ‘वित्तीयज्ञान मेला सप्ताह 2025’ कार्यशाला का आयोजन

Advertisements

‘अपनी पूंजी पर नियंत्रण रखे तथा कार्ड, कवरेज, निवेश और खाते को सरल बनाये’
– कार्यशाला में क्रेडिट/डेबिट कार्ड, बीमा, म्यूचुअल फंड और बैंकिंग की मूल जानकारी साझा की


24 News Update उदयपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान की उदयपुर शाखा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में ‘वित्तीयज्ञान मेला सप्ताह 2025’ का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम फॅायनेन्स एण्ड टैक्स लिटरेसी डायेक्टरेट ऑफ आइसीएआई के तत्वाधान में “वित्तीयज्ञान मेला सप्ताह 2025” अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया, जिसमें तीन सत्रों में वक्ताओं ने अपने विषयों पर विचार रखे।
प्रथम सत्र में वक्ता दिलीप जैन (रीजनल हेड, कोटक महिन्द्रा बैंक) व  शशांक जैन (एरिया मैनेजर-डिप्टी वाइस प्रेसिडेन्ट, कोटक महिंद्रा बैंक) ने अपने संयुक्त विषय ‘अपनी पूंजी पर नियंत्रण रखे तथा कार्ड, कवरेज, निवेश और खाते को सरल बनाये’ के अंतर्गत क्रेडिट/डेबिट कार्ड , बीमा, म्यूचुअल फंड और बैंकिंग की मूल बातें जानने के लिए एक व्यावहारिक मार्गदर्शिका बारे विस्तृत जानकारी दी।  द्वितीय सत्र के वक्ता अभय कुमार जैन (डिप्टी जनरल मैनेजर, उदयपुर, एसआईडीबीआई) ने “गवर्नमेंट की ऋण योजनाओं” के बारे में प्रकाश डाला। तृतीय सत्र में करूण त्रिपाठी (डेवलपमेंट ऑफिसर, उदयपुर, एलआईसी) ने “सुरक्षित कल: स्मार्ट सेवानिवृति योजना और तनाव-मुक्त भविष्य के लिये निर्बाध उत्तराधिकार” के अंतर्गत विषय में बीमा योजना से संबंधित बीमा पेंशन प्लान बारे में जानकारी उपलब्ध कराइर्। वित्तीयज्ञान मेला अवेयरनेस कार्यक्रम में 125 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में सीए रौनक जैन सेशन चेयरमेन रहे। इस अवसर पर उदयपुर शाखा से सीकासा अध्यक्ष सीए कपिल कुमार जोशी और सीकासा सदस्य सीए अरूणा गेलड़ा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी ने उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version